शिमलाःहिमाचल 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस राजनैतिक मामलें, चुनाव रणनीति कमेटी व कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक वीडियो काॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गई. जिसमे प्रभारी राजीव शुक्ला, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ओर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित सभी सदस्य मौजूद रहे.
राजीव शुक्ला ने पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने को कहा
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी नेताओं से आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने व आपसी तालमेल के साथ मैदान में डट जाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में होने जा रहें पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों बारे फीडबैक भी लिया. उन्होंने पार्टी नेताओं से आपसी तालमेल बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा की प्रदेश में कांग्रेस बेहतर काम कर रही है.
कुलदीप सिंह राठौर ने संगठनात्मक गतिविधियों की दी जानकारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपने संबोधन में संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश कांग्रेस ने इन चुनावों में कांग्रेस का मत विभाजन न हो इसके लिए प्रदेश कांग्रेस पूरे तालमेल के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा की भाजपा ने इन चुनावों में अपने राजनैतिक लाभ के लिए बड़े पैमाने पर इसके आरक्षण रोस्टर से छेड़ छाड़ की है.उन्होंने कहा कि बावजूद इसके कांग्रेस पूरी सक्रियता से लोकतंत्र के इस पूर्व में अपनी भूमिका निभा रही है.
वीरभद्र सिंह ने पार्टी में अनुशासन पर दिया जोर