हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी दोबारा करेगी सत्ता में वापसी: सीएम - सीएम जयराम ठाकुर अपडेट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार और पार्टी संगठन के बीच बेहतर तालमेल है और यह निश्चित है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा पुनः सत्ता में वापसी करेगी. मुख्यमंत्री शिमला से हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन, राज्य भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन सचिव, पार्टी पदाधिकारियों और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के भाजपा प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे.

Virtual meeting of CM Jairam Thakur with BJP candidates in shimla
फोटो.

By

Published : Nov 17, 2020, 9:12 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार और पार्टी संगठन के बीच बेहतर तालमेल है और यह निश्चित है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा पुनः सत्ता में वापसी करेगी.

मुख्यमंत्री शिमला से हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन, राज्य भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन सचिव, पार्टी पदाधिकारियों और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के भाजपा प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा को अविनाश राय खन्ना और संजय टंडन के राजनैतिक अनुभवों का भरपूर लाभ मिलेगा, जो वरिष्ठ भाजपा नेता हैं और संगठन की बारीकियों को भली-भांति समझते हैं. ये दोनों नेता प्रदेश के राजनैतिक परिदृश्य से अवगत हैं और प्रदेश के कई भाजपा नेताओं से परिचित भी हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी का मुख्य लक्ष्य राज्य में भाजपा सरकार का मिशन रिपीट है.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ई-विस्तारक योजना राज्य में पार्टी के आधार को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे करने जा रही है. यह कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है. सत्ता की बागडोर संभालते ही सरकार ने बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठाने की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की, जिससे लाखों वृद्धजन लाभान्वित हुए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 1.38 लाख परिवार केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना से लाभान्वित हुए हैं, जबकि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का लाभ 2.80 लाख से अधिक परिवारों को मिला है. हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना है, जहां प्रत्येक घर में एलपीजी कनेक्शन है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन-1100 और जनमंच जैसी पहल प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान में कारगर सिद्ध हुई हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना शुरू की है और अभी तक 1.11 लाख लोग इसका लाभ उठा चुके हैं.

सहारा योजना के अंतर्गत उन परिवारों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिनका कोई सदस्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है. इस योजना से लगभग 10 हजार परिवारों को राहत मिल चुकी है. मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में सहायक साबित हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शिमला में एक सादा लेकिन शानदार समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा ने न केवल चारों संसदीय सीटों पर जीत दर्ज की, बल्कि प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल कर रिकॉर्ड भी बनाया है.

इसके अतिरिक्त भाजपा ने दोनों उप चुनावों में भी विजय प्राप्त की. यह सब पार्टी और सरकार के बीच बेहतर तालमेल से संभव हो पाया है. अविनाश राय खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश भाजपा का प्रभारी होने के नाते उनकी प्राथमिकता पार्टी के आधार को और मजबूत बनाना होगी.

उन्होंने कहा कि सभी मंडलों का गठन शीघ्र होना चाहिए. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि राज्य में पार्टी के शत्-प्रतिशत बूथ गठित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उपयुक्त आयोजन करना चाहिए.

पार्टी और संगठन को लोगों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करने पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी विधायकों को सभी मंडल स्तरीय और निचले स्तर पर होने वाली पार्टी बैठकों में अपनी उपस्थित सुनिश्चित बनानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज नेता विहीन मुद्दा विहीन और दिशा विहीन है और पार्टी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह बात प्रदेश में हर व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि राज्य भाग्यशाली है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री हिमाचल प्रदेश से हैं.

प्रदेश का नेतृत्व युवा और गतिशील मुख्यमंत्री कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि लक्षित परिणाम हासिल करने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत समन्वय से कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बेहतर मेलजोल और सम्पर्क स्थापित किए जाने चाहिए.

केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आशा व्यक्त की है कि राज्य के नवनियुक्त भाजपा प्रभारी के लम्बे कार्य अनुभव से प्रदेश भाजपा को बहुत लाभ मिलेगा.

राज्य भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि राज्य भाजपा ने अपने सभी अग्रणी संगठनों की सभी कमेटियों का गठन और पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. उन्होंने कहा कि सभी 17 संगठनात्मक जिलों में कार्यालय बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और अभी हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 6 संगठनात्मक जिलों की आधारशिला रखी है.

राज्य भाजपा महासचिव त्रिलोक जमवाल ने वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन किया. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, संगठन सचिव पवन राणा, जिलों के भाजपा अध्यक्षों और पदाधिकारियों आदि ने बैठक में हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details