शिमला: करोड़ों रुपए की संपत्ति और दौलत की रेलमपेल वाले वीरेंद्र सहवाग महज कुछ लाख रुपए बचाने की खातिर कागजों में शिमला के किराएदार हो गए. महंगी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा टैक्स न देना पड़े, इसके लिए मुलतान के सुलतान ने किराए के घर के कागजों के लिए शिमला को चुना. चूंकि हिमाचल में गाड़ी की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए रेंट डीड या इससे मिलता-जुलता नियमानुसार कागजी दस्तावेज चाहिए होता है तो सहवाग ने शिमला को चुना.
गाड़ी कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल में रजिस्टर करवाई और कागजात शिमला के दिए. ये बात अलग है कि वीरेंद्र सहवाग को किसी ने शिमला में देखा नहीं. शिमला के उपनगर बीसीएस के एक भवन में उन्होंने किराएदार की हैसियत दर्ज की. कागजों में वे शिमला के बीसीएस के किराएदार हैं. ये खुलासा परिवहन विभाग की जांच रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट सरकार को मिल गई है और उस पर आगे की कार्रवाई अब सरकार को करनी है.
कांग्रेस ने उठाया था मामला
यहां ये बता दें कि कागजी तौर पर ऐसी रजिस्ट्रेशन में कोई कानून की उल्लंघना नहीं है, लेकिन ये सत्य सभी जानते हैं कि धन्नासेठ और तथाकथित रोल मॉडल महज कुछ रुपए बचाने के लिए टैक्स चोरी का कलंक हिमाचल के माथे लगाते हैं. चूंकि इसमें कानून का कोई वायलेशन नहीं है, परंतु नैतिक मापदंड पर ये सही नहीं है. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व कांग्रेस ने ये मामला उठाया था.
लंबे समय से चल रहा है गोरखधंधा
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये मामला उठाया और सीबीआई जांच की मांग की. सरकार ने परिवहन विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी थी. शुक्रवार को ये रिपोर्ट सरकार को मिल गई. परिवहन विभाग ने ये जांच कांगड़ा जिला के चार उपमंडलों और शिमला के एक उपमंडल कुमारसैन में की. हालांकि हिमाचल के सीमांत इलाकों में ये धंधा लंबे समय से चल रहा है.