हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उद्योगों पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ाना प्रदेश सरकार का गलत कदम: वीरेंद्र कंवर - शिमला न्यूज

आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने उद्योगों पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ा दिया है. जिस पर भाजपा के प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने जमकर निशाना साधा है. वीरेंद्र कंवर ने कहा इस प्रकार उद्योगों पर अतिरिक्त कर लगा देने से उद्योग पलायन करेंगे और इन उद्योगों में कार्यरत युवा भी बेरोजगार हो जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर... (Electricity duty on industries Hike Himachal)

Virendra Kanwar targeted Sukhu government
वीरेंद्र कंवर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 7:59 PM IST

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सुक्खू सरकार ने उद्योगों पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ा दिया है. वहीं, इसको लेकर विपक्षी दल भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है और और इस फैसले को उद्योग विरोधी बता रही है. दरअसल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने अनुचित कदम बताते हुए कहा है कि ऐसा करने से प्रदेश में औद्योगिक विकास ठप्प हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले ही आपदा झेल रहे प्रदेश को आर्थिक तौर से मजबूत होने के लिए उद्योगों की आवश्यकता है किंतु सरकार के इस फैसले से उद्यमी सकते में हैं.

दरअसल, वीरेंद्र कंवर ने सरकार पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हथियाने के लिए सरकारी क्षेत्र में पांच लाख नौकरियां देने की गारंटी दी थी. जबकि इस प्रकार उद्योगों पर अतिरिक्त कर लगा देने से उद्योग पलायन करेंगे और जो युवा इन उद्योगों में कार्यरत हैं, वे भी बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में हमेशा ही उद्योगों को बढ़ाने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं जिससे हमारे युवाओं को रोजगार भी मिला है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना के बाद प्रदेश में उद्योग-धंधों को गति देने के लिए हमारी सरकार ने उद्योगों को निर्धारित समय के लिए कुछ रियायतें दी थी. उसे भी खत्म कर दिया गया है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ऐसे चलता रहा तो प्रदेश में नए उद्योग आने के बजाय जो यहां काम कर रहे हैं, वे भी बाहर जाने को मज़बूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए हम उद्योगपतियों को देश में सबसे सस्ती बिजली देने का वादा करके लाए और आज उन्हें सबसे महंगी बिजली मिल रही है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस सरकार ने दूसरी बार बढ़ाया डीजल पर वैट, गारंटी थी राहत देने की लेकिन हो रहा जनता का शोषण: राजीव बिंदल

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details