शिमलाः हिमाचल में नई पंचायतों का गठन हाउसहोल्ड की संख्या और भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर होगा. इसके लिए संबंधित जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई जाएंगी. यह कमेटी जमीनी स्तर पर जाकर जांच करेंगी जिसके बाद इस मामले में आगे कदम बढ़ाया जाएगा.
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उम्मीद लगाई जा रही है कि जून महीने तक नई पंचायतों का गठन कर लिया जाएगा, जिससे आने वाले पंचायत चुनावों में भी कोई परेशानी नहीं होगी.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में बनी कमेटियो की रिपोर्ट आने के बाद पंचायतों के गठन का मामला मंत्रिमंडल में भेजा जाएगा. प्रदेश सरकार ने 25 जनवरी तक जिलों से नई पंचायतों के गठन को लेकर प्रस्ताव आमंत्रित किए थे. राज्य के सभी जिलों से 400 से अधिक नई पंचायतें बनाने के प्रस्ताव पहुंचे हैं.
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा पहले जनसंख्या के आधार पर पंचायत का गठन होता था, लेकिन इस बार हाउसहोल्ड और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रख कर नई पंचायतों का गठन होगा. उन्होंने कहा कि नई पंचायतें बनाने के लिए डीसी की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई जा रही हैं.