शिमला: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश में आज अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया है.
पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के तुगलकी फरमानों से देश में आपातकाल जैसी स्थिती पैदा हो गई है. नए नागरिकता कानून ने देश के लोगों में गुस्सा और भय भर दिया है. आज देश की हालत चिंताजनक बनी हुई है और ये सब केंद्र सरकार के सोचे समझे निर्णय का नतीजा है.
देश में बेरोजगारी, मंहगाई जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं. वहीं, नागरिकता संशोधन कानून को थोपने से देश जल रहा है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मौन है.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को देश हित में नागरिकता संशोधन कानून पर फिर से विचार कर सभी राजनीतिक दलों और आम जनता की राय लेनी चाहिए. उन्होंने कहा किसी भी कानून में संशोधन जनहित में किया जाना चाहिए न कि द्वेष या बदले की भावना से किया जाना चाहिए.