हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, IGMC प्रशासन ने जारी किए निर्देश - expert doctors in igmc

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हाल ही में दोबारा कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इस समय वे शिमला आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अब आईजीएमसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. इसके लिए आईजीएमसी प्रशासन ने 6 विभागों के एचओडी विशेषज्ञों को निर्देश जारी किए हैं.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (file)
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (file)

By

Published : Jun 12, 2021, 5:37 PM IST

शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अब आईजीएमसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. इसके लिए आईजीएमसी प्रशासन ने 6 विभागों के एचओडी विशेषज्ञों को निर्देश जारी किए हैं. सभी एचओडी अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को पूर्व मुख्यमंत्री के साथ कोविड वार्ड में तैनात करेंगे.

IGMC प्रशासन ने जारी किए निर्देश

दूसरे बार कोरोना संक्रमित हुए हैं वीरभद्र सिंह

गौर रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हाल ही में दोबारा कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. जानकारी अनुसार इससे पहले 12 मार्च को पूर्व सीएम कोरोना संक्रमित हुए थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 30 अप्रैल को शिमला लौटने के दौरान उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया थ. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी. फिलहाल अभी भी वह आईजीएमसी मेकशिफ्ट अस्पताल में ही भर्ती हैं.

विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे पूर्व सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कई गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके लिए उन्हें निगरानी की जरूरत है. इसको देखते हुए आईजीएमसी प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने निर्देश जारी किए हैं, ताकि इलाज में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए.

यह विभाग करेंगे विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ कोविड वार्ड में एचओडी एनेस्थीसिया, एचओडी कार्डियोलॉजी, एचओडी मेडिसिन, एचओडी कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, एचओडी एंडोक्रिनोलॉजी और एचओडी नेफ्रोलॉजी विभाग विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करेंगे. इसके साथ ही आईजीएमसी अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था के लिए तैनात किए गए डॉ. बलबीर वर्मा सभी व्यवस्थाओं को देखेंगे. वहीं, किसी जरूरी उपकरण की उपलब्धता को आईजीएमसी एमएस डॉक्टर जनकराज सुनिश्चित करेंगे, जिससे कि इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न आए.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मामला: हिमाचल प्रदेश पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details