शिमला: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में अब काफी सुधार है. वीरभद्र सिंह अब पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं. सोमवार को वीरभद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर स्वस्थ होने की बात कही. वीरभद्र सिंह ने वीडियो में कहा कि आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं मां भीमाकाली के आशीर्वाद से अब स्वस्थ हूं और जल्द आप सब के बीच आऊंगा.
मां भीमाकाली के आशीर्वाद से स्वस्थ हूं, जल्द आऊंगा मिलने: वीरभद्र सिंह - वीरभद्र सिंह सोशल मीडिया पोस्ट
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तबियत में अब काफी सुधार आ गया है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है. सोमवार को वीरभद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर स्वस्थ होने की बात कही.
virbhadra singh social media post on health
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एक महीने से बीमार चल रहे थे. 22 दिनों तक वे पीजीआई में भर्ती रहे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. वहीं, अस्वस्थ होने के कारण वीरभद्र सिंह उप चुनाव में प्रचार के लिए भी नहीं जा पाए. ऐसा पहली बार हुआ कि वीरभद्र सिंह चुनाव प्रचार में नहीं पहुंच पाए हैं. हालांकि वीरभद्र सिंह ने पच्छाद और धर्मशाला की जनता से कांग्रेस उम्मीदवार को वोट करने की अपील की थी.
Last Updated : Oct 21, 2019, 1:37 PM IST