शिमला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के लिए तीन दिन रह गए हैं. ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कांग्रेस ने बुधवार को शिमला शहर में जगह जगह जनसभाएं आयोजित की जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी पहुंचे.
चुनावी जनसभा में वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल के लिए वोट की अपील की. वहीं, नाभा में भी कांग्रेस द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया, जहां कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और वीरभद्र सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता चाहे तो कोई भी पार्टी सत्ता में आ सकती है. प्रधानमंत्री मोदी का मैं आदर करता हूं, लेकिन जिस तरह की कहनियां वो गढ़ते हैं, वो मेरे जैसे आदमी के दिमाग में घुसती नहीं हैं.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि तानाशाही मोदी का रास्ता है, लेकिन देश में प्रजातंत्र है. यहां किसी की तानाशाही नहीं चलती. मोदी राज में देश आगे नहीं बढ़ा बल्कि बंटा है. भारत को कई टुकड़ों में बांटने की कोशिश की जा रही है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश और देश से भाजपा को सत्ता से विदाई देने का समय आ गया है. देश को जुमलों की नहीं, ऐसी सरकार की आवश्कता है जो लोगों की मुश्किलों को समझते हुए उन्हें दूर करें.