शिमला: प्रदेश सरकार की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि ऐसे पब्लिकेशन हर बजट से पहले पेश किए जाते हैं और इसमें हैरान होने जैसा कुछ नहीं है.
जयराम के आर्थिक सर्वे रिपोर्ट को पूर्व CM ने बताया गपोड़शंख, बोले- ऐसे पब्लिकेशन हर बजट में होते हैं पेश - Economic Survey Report
विधानसभा बजट सत्र के 5वें दिन पेश किए गए आर्थिक सर्वे रिपोर्ट को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने गपौड़शंख बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे पब्लिकेशन तो हर बजट में पेश होते हैं.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि जरूरी ये है कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने पर जो प्रोमिस किया था क्या वो पूरा कर पाए हैं या नहीं. शनिवार को विधानसभा में पेश होने वाले बजट पर बोलते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस सरकार का रवैया गपौड़शंख का रहा है. बड़े-बड़े वायदे करना और बड़ी-बड़ी बातें करना. इस सरकार ने बड़े-बड़े हाइवे बनाने की बात की थी, लेकिन अभी तक तो ये हाइवे कागजों पर भी ढंग से नहीं उतर पाए लोगों को सुविधा मिलना तो दूर की बात है.
गौर हो कि शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा बजट सत्र के दौरान 2018-2019 का सालाना बजट रखेंगे. जिसे लेकर शुक्रवार को सीएम ने बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में साल 2018-19 का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया. रिपोर्ट में राज्य में चालू वित्त वर्ष के दौरान 7.3 प्रतिशत वृद्धि दर रहने का अनुमान है.