शिमलाः हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने शिमला के चौपाल में जमकर जयराम सरकार पर हमला बोला. शिमला संसदीय क्षेत्र के चौपाल में आयोजित जनसभा में वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए शिक्षण संस्थानों को बंद न करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि ये सरकार ऐसा करती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.
चौपाल में जनसभा के दौरान उपस्थित कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की शालीनता को भाजपा उसकी कमजोरी समझने की गलती न करें. कांग्रेस ईंट का जवाब पत्थर से देना जानती है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में विकास सिर्फ कांग्रेस ने किया है, बीजेपी ने तो हिमाचल गठन के समय से ही इसका विरोध किया है.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि धनीराम शांडिल एक ईमानदार और सुलझे हुए नेता हैं और प्रदेश की समस्याओं को भली भांति जानते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी होगी. उन्होंने चौपाल की जनता से धनीराम शांडिल को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया.
पढ़ेंः चंबा में रविवार को अमित शाह करेंगे जनसभा को संबोधित, इस दिन पालमपुर आएंगी स्मृति ईरानी
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी ने लोकतंत्र में देश के लोगों का भरोसा तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में जो वादे मोदी ने किए थे उसमें से एक वादा भी पूरा नहीं कर पाए है. उन्होंने कहा कि न तो 2 करोड़ रोजगार मिला न ही लोगों के खाते में 15 लाख आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आते ही सब के साथ न्याय होगा.
जनसभा के दौरान नाटी डालते कार्यकर्ता उधर, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश को जुमलेबाजी से मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूत हुई है और यही बौखलाहट बीजेपी में साफ नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश की सभ्य संस्कृति को दागदार किया है. इस मौके पर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःशिमला में सिख समुदाय ने किया सैम पित्रोदा का घेराव, कहा- गुरुद्वारे में आकर मांगे माफी