शिमला:हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को क्षेत्रवाद के झमेले में न पड़ने और पूरे प्रदेश को एक नजर से देखकर विकास करने की सलाह दी है. हालांकि, वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना भी की है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कमियां रह रही हैं.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश को एक परिवार समझ कर काम करना चाहिए. कांग्रेस सरकार ने किसी भी जिला में बिना भेदभाव के काम किया है. सभी क्षेत्रों का समान विकास किया और लोगों की सेवा की है. सरकार पूरे प्रदेश के लोगों की होती है. इसलिए मुख्यमंत्री को सभी क्षेत्रों के उत्थान के बारे में सोचना चाहिए. साथ ही बिना भेदभाव के विकास के काम करने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार पर संकट आते रहते हैं, लेकिन संकट से निकलने के लिए कोशिश की जानी चाहिए. .