शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बीच शनिवार को अहम मुलाकात हुई. वीरभद्र सिंह जयराम ठाकुर से मिलने उनके सरकारी आवास ओक ओवर पहुंचे. करीब 35 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक एवं वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य भी साथ थे.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच विधानसभा सत्र के अलावा कई अन्य अहम मसलों पर चर्चा हुई. हालांकि वीरभद्र सिंह विधानसभा शीतकालीन सत्र में भाग लेने नहीं जा रहे.