शिमला: छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह अब स्मृतियों में शेष रहेंगे. देवभूमि में आम जन के बीच राजा साहिब के नाम से पुकारे जाने वाले वीरभद्र सिंह अब अनंत सफर पर हैं. छह दशक के लंबे सामाजिक व राजनीतिक जीवन के दौरान उन्होंने हिमाचल की जनता के स्नेह के रूप में जो पूंजी कमाई है, वो किसी बिरले को ही नसीब होती है. यहां ईटीवी वीरभद्र सिंह की स्मृतियों से जुड़े कुछ पल अपने पाठकों के साथ सांझा कर रहा है.
ये पल उस समय के हैं, जब वीरभद्र सिंह हिमाचल के सीएम थे और अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे थे. ये बात 10 मार्च 2017 की है. उस समय वीरभद्र सिंह की आयु तिरासी साल की थी, लेकिन उम्र का आंकड़ा उनके जोश पर हावी नहीं हो सका था. चार घंटे से अधिक समय तक अंग्रेजी में उन्होंने बजट भाषण पढ़ा. इस दौरान उन्होंने कई आशार भी सुनाए. उनमें से एक शेर पर खूब तालियां बजी थीं. वीरभद्र सिंह ने कहा था- सबको मंजिल का शौक है, मुझे रास्ते का. इस शेर को सुनाने वाला राजनेता अब अपनी अंतिम मंजिल के लिए सफर पर निकला है और रास्ते में है.
मार्च 2017 में वीरभद्र सिंह के राजनीतिक जीवन का बीसवां बजट था. ये उपलब्धि बहुत कम नेताओं के हिस्से आती है। वीरभद्र सिंह ने तब अपने बजट भाषण में कुल 19 आशार पढ़े थे. साथ ही अंग्रेजी में ब्रोकर टी वाशिंगटन की सूक्ति सहित अंग्रेजी में ही कुछ अन्य सूक्तियां भी उद्धृत की थीं. हिमाचल की वित्तीय कठिनाइयों की बात करने के बाद तब वीरभद्र सिंह ने जो शेर पढ़ा था, तब सत्ता पक्ष काफी देर तक मेज थपथपाता रहा था. उन्होंने उस समय जो पहला शेर पढ़ा था, वो कुछ इस तरह था-
मेरा यही अंदाज जमाने को खलता है
इतनी मुश्किलें सहकर भी ये सीधा कैसे चलता है.
वीरभद्र सिंह ने जिक्र किया था कि कैसे तमाम कठिनाइयों के बावजूद उनकी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा दिया. वित्तीय अनुशासन की बात कहने के बाद सीएम ने फिर से निम्न शेर पढ़ा था.
अपनी उलझनों में ही अपनी मुश्किलों के हल मिलते हैं.
जैसे टेढ़ी-मेढ़ी शाखाओं पर ही रसीले फल मिलते हैं.
एक अन्य शेर में वीरभद्र सिंह ने समय में बदलाव का संकेत दिया. उन्होंने कहा-
दिनों के बदलने का इंतजार किसे है.
आपके दिल को बदल सकूं, इंतजार उस दिन का मुझे है.
युवाओं को प्रेरणा देने के लिए ब्रोकर टी वाशिंगटन की सूक्ति को उद्धृत करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा था-नो रेस कैन प्रोस्पर, टिल इट लन्र्स दैट देयर इज एज मच डिगनिटी इन टिलिंग ए फील्ड एज इन राइटिंग ए पोइम.
इसके बाद एक अन्य इस शेर पर सत्ता पक्ष ने जमकर मेज थपथपाई. शेर इस तरह था