हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला रेप केस: वीरभद्र सिंह ने की CM जयराम से इस्तीफे की मांग, मामले को हल्के में लेने पर जताई नाराजगी - shimla

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने शिमला में युवती से चलती कार में रेप के मामले में 20 दिन से ज्यादा बीत जाने पर भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि किसी गरीब की बच्ची से रेप हुआ और सरकार व प्रशासन अब तक चुप बैठा है, अगर सरकार गरीबों को न्याय नहीं दिला सकती तो मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

वीरभद्र सिंह व जयराम ठाकुर (डिजाइन फोटो)

By

Published : May 21, 2019, 10:34 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बीते 28 अप्रैल को चलती कार में हरियाणा की युवती से दुष्कर्म के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही वीरभद्र सिंह ने मामले को सरकार पर हल्के में लेने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है.

शिमला रेप केस पर बोले पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

वीरभद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस मामले को दबाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गरीबों को न्याय नहीं दे पाते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वीरभद्र सिंह ने बताया कि इसे लेकर वे जल्द ही सीएम जयराम को पत्र भी लिखेंगे और इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई भी हो हिमाचल पुलिस और हरियाणा पुलिस को इसमें निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता ने फरियाद की है और इसे लेकर पुलिस महानिदेशक के साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखने जा रहा हूं और उसे सार्वजनिक भी किया जाएगा.

वीरभद्र सिंह व जयराम ठाकुर (डिजाइन फोटो)

वीरभद्र सिंह ने कहा कि एक लड़की हिमाचल पढ़ने आती है और उसके साथ दुष्कर्म किया जाता है. जिस पर सरकार और पुलिस चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर उनकी मदद जरूर करेंगे.

ये भी पढ़ें-चलती कार में युवती से रेप केस: 1 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, विक्रमादित्य ने की CBI जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details