शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज जन्मदिन है. कांग्रेस प्रदेशभर में रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों को राशन बांट कर उनका जन्मदिन मना रही है. वीरभद्र सिंह अस्वस्थ होने के कारणआईजीएमसी में एडमिट है और होलीलॉज में वीरभद्र सिंह की गैरमौजूदगी में उनका जन्मदिन मनाया गया.
नातिन रुध्रंगनी ने केक काट मनाया जन्मदिन
वीरभद्र सिंह की नातिन रुध्रंगनी ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस मौके पर वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह समेत अन्य पारिवारक सदस्य मौजूद रहे. इसके अलावा काफी तादाद में समर्थक भी उनको शुभकामनाएं देने होलीलॉज पहुंचे.