शिमला: आईजीएमसी स्थित एसआरएल लैब में सुबह के समय तीमारदारों को टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए काफी परेशानी आई. यहां पर केवल एक कर्मचारी के सहारे एसआरएल लैब थी. तीमारदार रिपोर्ट लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे. इस दौरान एक व्यक्ति ने इसकी वीडियो भी बनाई. जिसमें तीमारदार एसआरएल की लापरवाही की शिकायत कर रहे थे.
लोगों का कहना था कि वह दो घंटे से कतारों में खड़े थे, मगर रिपोर्ट नहीं मिल रही थी. इसमें जो कर्मचारी बैठाई गई थी, वह टेस्ट सैंपल ले रही थी, जबकि रिपोर्ट देने के लिए बार-बार यही कहा जा रहा था कि वह अन्य कर्मचारी के आने का इंतजार करें.
लोगों का आरोप है कि सुबह के समय अक्सर एसआरएल लैब में यह दिक्कतें आती हैं. इस बारे में एमएस को भी कई बार बताया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. तीमारदारों का आरोप है कि सैंपल लेने के लिए भी काफी देर बाद कर्मचारी आए, जबकि वह कतारों में लगे रहे.