हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC शिमला में रिपोर्ट लेने के लिए भटकते रहे मरीज, वीडियो हुआ वायरल

आईजीएमसी स्थित एसआरएल लैब में सुबह के समय तीमारदारों को टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए काफी परेशानी आई. तीमारदार रिपोर्ट लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे. इस दौरान एक व्यक्ति ने इसकी वीडियो भी बनाई. जिसमें तीमारदार एसआरएल की लापरवाही की शिकायत कर रहे थे. लोगों का आरोप है कि सुबह के समय अक्सर एसआरएल लैब में यह दिक्कतें आती हैं. इस बारे में एमएस को भी कई बार बताया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

IGMC Shimla News, आईजीएमसी शिमला न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 10, 2021, 5:27 PM IST

शिमला: आईजीएमसी स्थित एसआरएल लैब में सुबह के समय तीमारदारों को टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए काफी परेशानी आई. यहां पर केवल एक कर्मचारी के सहारे एसआरएल लैब थी. तीमारदार रिपोर्ट लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे. इस दौरान एक व्यक्ति ने इसकी वीडियो भी बनाई. जिसमें तीमारदार एसआरएल की लापरवाही की शिकायत कर रहे थे.

लोगों का कहना था कि वह दो घंटे से कतारों में खड़े थे, मगर रिपोर्ट नहीं मिल रही थी. इसमें जो कर्मचारी बैठाई गई थी, वह टेस्ट सैंपल ले रही थी, जबकि रिपोर्ट देने के लिए बार-बार यही कहा जा रहा था कि वह अन्य कर्मचारी के आने का इंतजार करें.

वीडियो.

लोगों का आरोप है कि सुबह के समय अक्सर एसआरएल लैब में यह दिक्कतें आती हैं. इस बारे में एमएस को भी कई बार बताया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. तीमारदारों का आरोप है कि सैंपल लेने के लिए भी काफी देर बाद कर्मचारी आए, जबकि वह कतारों में लगे रहे.

उनका कहना है कि दोपहर के समय भी यहां पर लोगों को टेस्ट सैंपल देने और रिपोर्ट लेने में परेशानी आती है क्योंकि जितनी आईजीएमसी में भीड़ है, उतने यहां पर पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं. रिपोर्ट देने के लिए तीन से चार कर्मचारी होने चाहिए, जबकि यहां पर एक कर्मचारी बिठाया जाता है.

ऐसे में कई बार सुबह के समय लोगों को रिपोर्ट लेने के लिए दो घंटे लग जाते हैं, जबकि तब तक डॉक्टर राउंड करके भी चले जाते हैं. लोगों ने मांग उठाई कि एसआरएल लैब में आ रही परेशानियों को दूर किया जाए.

ये भी पढ़ें-अंतिम सफर पर चले राजा साहब!

ABOUT THE AUTHOR

...view details