हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: शिवरात्रि पर 'घोटे' के नशे में झूमे दंपति, मॉल रोड पर खूब लगाए ठुमके - himachal pradesh news

माल रोड के शेरे पंजाब रेस्टोरेंट के पास दंपति शिव घोटे के नशे में धुत्त होकर नाचता-गाता रहा. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. काफी देर तक ये दंपति नाचते रहे और लोगों ने वीडियो भी बनाई जो कि अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.

viral video of couple dance on Shimla Mall road, शिवरात्रि पर 'घोटे' के नशे में झूमे दंपति
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 22, 2020, 5:45 PM IST

शिमला: भांग का घोटा पी कर महादेव की मस्ती में हर कोई झूम रहा था. शिमला के मालरोड में एक दंपति पर शिव भोले के प्रशाद घोटे का रंग कुछ ऐसा चढ़ा कि उसने मालरोड के बीच ठुमके लगाने शुरू कर दिए.

माल रोड के शेरे पंजाब रेस्टोरेंट के पास दंपति शिव घोटे के नशे में धुत्त होकर नाचता-गाता रहा. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. काफी देर तक ये दंपति नाचते रहे और लोगों ने वीडियो भी बनाई जो कि अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.

वीडियो.

बताया जा रहा है कि उक्त दंपति ने कुछ ज्यादा ही मात्रा में शिव भोले का प्रशाद घोटा ले लिया था. जिसमें मदहोश हो कर ये दंपति नाच रहे थे.

ये भी पढ़ें-ट्रंप और मोदी देखेंगे हिमाचल की सिरमौरी नाटी, 7 सदस्‍यीय दल जाएगा अहमदाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details