हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड स्टार्स की पसंद बनी हिमाचली टोपी, कार्तिक और सारा अली खान का फोटो वायरल - viral photo of kartik and sara ali khan

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान की हिमाचली टोपी पहने हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लव आजकल 2 की शूटिंग के लिए ये दोनों सांगला पहुंचे हैं. इनकी हिमाचली टोपी वाली फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान

By

Published : Jun 24, 2019, 12:42 PM IST

शिमला: किन्नौर के सांगला में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. दोनों स्टार्स की हिमाचली टोपी पहने हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस लुक में उनकी फोटो काफी पसंद भी की जा रही है.

अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान

गौरतलब है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति जहां हिमाचली टोपी के कायल हैं, वहीं अब बॉलीवुड के स्टार भी हिमाचली टोपी के दीवाने हो गए हैं. हिमाचल आने वाले अभिनेता भी हिमाचली टोपी पहन कर फोटो खींचना नहीं भूलते हैं. लव आजकल 2 की शूटिंग के लिए सांगला पहुंचे बॉलीवुड स्टार कार्तिक और अभिनेत्री सारा अली खान की भी हिमाचली टोपी वाली फोटो लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान

ये भी पढे़ं-हिमाचल के इस गांव से दोबारा शुरू हुई थी सृष्टि! यहीं स्थित है देश का एकमात्र मनु ऋषि का मंदिर

बता दें कि कार्तिक और सारा अली खान अपनी फिल्म को शूटिंग के लिए किन्नौर पहुंचे हैं, जहां वे अगले 20 दिन तक अलग-अलग स्थानों पर दृश्य फिल्माएंगे. ये दोनों तीन दिन पहले ही शिमला पहुंचे हैं, जहां वे माल रोड पर मुंह पर कपड़ा बांध कर पहाड़ों की रानी का नजारा लेने के लिए घूमते नजर आए थे. उसके बाद वे सीधे किन्नौर के लिए निकल गए थे.

शिमला माल रोड पर घूमते कार्तिक और सारा

किन्नौर में दोनों का किन्नौर के पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और उन्हें हिमाचली टोपी पहनाई गई. दोनों को ये टोपी इतनी पसंद आई कि दोनों ने इन टोपियों में फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डाल दी. ये फोटो अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है.

अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान

बता दें कि पीएम मोदी को हिमाचली टोपी काफी पंसद है. देश ही नहीं विदेशों में भी वे कई बार हिमाचली टोपी पहने नजर आएं हैं. वहीं, अब अभिनेताओं को भी ये टोपी काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढे़ंःप्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज में रहेगा 'तीसरी आंख' का पहरा, शरारती तत्वों पर कसेगा शिकंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details