शिमला: हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए विपिन परमार ने नामांकन भर दिया है. विपिन परमार ने स्वास्थ्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विपिन परमार ने हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष के लिए भरा नामांकन - latest news himachal
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए विपिन परमार ने नामांकन भर दिया है. विपिन परमार ने स्वास्थ्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विपिन परमार ने हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा.
मंगलवार को हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र से पहले स्वास्थ्य मंत्री परमार ने सीएम जयराम ठाकुर को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद उन्होंने हिमाचल विधानसभा के नए स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन भरा.
नामांकन के समय विपिन परमार के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौके पर मौजूद रहे. गौर हो कि सोमवार शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के लिए विपिन परमार के नाम पर मुहर लगी थी. डॉ. राजीव बिंदल के विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ये पद खाली चल रहा था.