शिमला:हिमाचल में भी और बाहर भी माननीयों का वीआईपी ट्रीटमेंट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री से मिले आदेशों के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने भी बिना किसी देरी के इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. दिल्ली, चंडीगढ़ में ही नहीं बल्कि शिमला के विल्ली पार्क में ठहरने पर भी उन्हें कमरे का पूरा रेंट चुकाना होगा. GAD ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में एक रात के ठहरने का किराया 1200 रुपये चुकाना होगा. इसी तरह शिमला के विल्ली पार्क में वीआईपी डीलक्स और सुपर डीलक्स कमरों में ठहरने का भी विधायकों से अलग-अलग और पूरा किराया वसूला जाएगा.