शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 3 घंटे के लिए आवश्यक सामग्री की दुकानें भी खुली रखी गई हैं. प्रदेश सरकार ने दुकानों को सशर्त खोलने की मंजूरी दी है. कर्फ्यू में 3 घंटे की छूट के समय कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना आवश्यक है, लेकिन शिमला सब्जी मंडी में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.
ढील के समय लग रही भीड़
कर्फ्यू में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ढील दी गई है. ढील के इस समय में सब्जी मंडी समेत बाजार के इलाकों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शिमला सब्जी मंडी में जगह की कमी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. जिला प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी को वन-वे किया गया है. इस व्यवस्था के अंतर्गत सब्जी मंडी में अंदर आने और बाहर जाने का रास्ता अलग बनाया गया है, लेकिन यह व्यवस्था कारगर होती नजर नहीं आ रही है. सब्जी की खरीदारी के समय जमकर भीड़ लग रही है और सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ कागजी नियम बनकर रह गया है.