हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी मामला, पूर्व महाधिवक्ता ने सत्ती की जुबान काटने पर रखा 10 लाख का इनाम - कांग्रेस

पूर्व महाधिवक्ता विनय शर्मा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर सतपाल सिंह सत्ती की जुबान काटने वाले को 10 लाख का इनाम देने का एलान किया है.

विनय शर्मा

By

Published : Apr 15, 2019, 6:16 PM IST

शिमलाः बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. विपक्ष की ओर से लगातार इस बयान की निंदा की जा रही है. वहीं, हाईकोर्ट के वकील विनय शर्मा ने इस मामले में एक और विवादित बयान दिया है.

पूर्व महाधिवक्ता विनय शर्मा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर सतपाल सिंह सत्ती की जुबान काटने वाले को 10 लाख का इनाम देने का एलान किया है. विनय शर्मा ने सत्ती को चेतावनी दी है कि अगर वो 24 घंटों के भीतर मामले में माफी नहीं मांगते तो वो धर्मशाला पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ FIR करवाएंगे.

यही नहीं विनय शर्मा ने सतपाल सिंह सत्ती की जुबान काटने वाले को दस लाख देने का एलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को मां की गाली दी है जिसके लिए वो माफी मांगें.

पूर्व महाधिवक्ता विनय शर्मा.

अगर सतपाल सत्ती ऐसा नहीं करते तो कल यानि मंगलवार को धर्मशाला पुलिस स्टेशन में 10 बजे मामला दर्ज करवाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कोई शख्स सतपाल सत्ती की काली जुबान को काट कर लाता है तो उसे 10 लाख का इनाम दूंगा.

पढ़ेंः सतपाल सत्ती की टिप्पणी पर भाजपा ने साधी चुप्पी, वीडियो वायरल पर नेता जाहिर कर रहे अनभिज्ञता

बता दें कि ये वहीं विनय शर्मा है जिसके खिलाफ फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने पर धर्मशाला थाने में शिकायत दर्ज है. भाजपा के जिला महामंत्री चंद्रभूषण नाग की ओर से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी.

बता दें कि रविवार को जब सोलन में पार्टी उम्मीदवार के लिए सत्ती प्रचार कर रहे थे तो उस वक्त उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. सतपाल सिंह सत्ती ने पहले तो राहुल गांधी और उनके परिवार को जमानती बताया और कहा कि जो खुद जमानत पर हो वो प्रधानमंत्री को चोर कैसे कह सकता है.

इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर किसी शख्स की टिप्पणी को पढ़ा, जिसमें राहुल गांधी के लिए मां की गाली का इस्तेमाल किया गया था.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद सत्ती की सफाई, कहा- मेरा बयान जनता का आक्रोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details