शिमलाः बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. विपक्ष की ओर से लगातार इस बयान की निंदा की जा रही है. वहीं, हाईकोर्ट के वकील विनय शर्मा ने इस मामले में एक और विवादित बयान दिया है.
पूर्व महाधिवक्ता विनय शर्मा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर सतपाल सिंह सत्ती की जुबान काटने वाले को 10 लाख का इनाम देने का एलान किया है. विनय शर्मा ने सत्ती को चेतावनी दी है कि अगर वो 24 घंटों के भीतर मामले में माफी नहीं मांगते तो वो धर्मशाला पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ FIR करवाएंगे.
यही नहीं विनय शर्मा ने सतपाल सिंह सत्ती की जुबान काटने वाले को दस लाख देने का एलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को मां की गाली दी है जिसके लिए वो माफी मांगें.
अगर सतपाल सत्ती ऐसा नहीं करते तो कल यानि मंगलवार को धर्मशाला पुलिस स्टेशन में 10 बजे मामला दर्ज करवाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कोई शख्स सतपाल सत्ती की काली जुबान को काट कर लाता है तो उसे 10 लाख का इनाम दूंगा.