शिमला: कोटखाई के क्यारी में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. ग्रामीणों ने इस क्वारंटाइन सेंटर को गांव से दूर कहीं और शिफ्ट करने की मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटखाई क्यारी स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाने से लोग सहमे हुए हैं. यह स्कूल गांव के बीचों-बीच है. लोगों के घर भी इस स्कूल के साथ हैं. ऐसे में इस सेंटर से छोटे बच्चों और बजुर्गों को भी खतरा है.
लोगों का कहना है कि करीब 15 नेपाली मजदूरों को इस स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. इससे गांव के लोग सहमे हुए हैं. यह स्कूल मुख्य सड़क से एक किलोमीटर दूर है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने रास्ते को सेनिटाइज नहीं किया है. प्रशासन का कोई भी आदमी इस क्वारंटाइन सेंटर में नहीं आया है.