शिमला:दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है. दिल्ली चुनावों में आप की जीत पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कट्टरवाद और साम्प्रदायिक राजनीति करने वालों को दिल्ली की जनता ने करारा जवाब दिया है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दिल्ली में हालांकि कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच मुकाबला था. चुनावों में कट्टरवाद, साम्प्रदायिक और नफरत की राजनीति की जा रही थी जिसका दिल्ली की जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया है. दिल्ली में दिल्ली के ही लोग नहीं रहते बल्कि देश भर के लोग बसते है और ये काफी महत्त्वपूर्ण चुनाव था.