हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पिता वीरभद्र सिंह के BIRTHDAY पर विक्रमादित्य का पोस्ट, 'दिलों के राजा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई' - vikramaditya singh

हिमाचल प्रदेश के छह बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बधाई दी है. वहीं, पिता वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट का लिखा, ''दिलों के राजा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई''.

former-cm-virbhadra-singhs-88th-birthday-on-23rd-june
former-cm-virbhadra-singhs-88th-birthday-on-23rd-june

By

Published : Jun 23, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 2:05 PM IST

शिमलाः हिमाचल की राजनीति का जिक्र वीरभद्र सिंह के बिना अधूरा माना जाएगा. छह बार हिमाचल की कमान संभाल चुके वीरभद्र सिंह का आज 88वां जन्मदिन है. वीरभद्र सिंह इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं और आईजीएमसी में भर्ती हैं, हालांकि उनकी सेहत में काफी सुधार है. इस बार उनके जन्मदिन पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस इस साल उनके जन्मदिन को सेवा भाव के रूप मनाएगी. उनके बेटे और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी लोगों से होलीलॉज न आने की अपील की है. उन्होंने लोगों से घरों में रह कर ही वीरभद्र सिंह के जल्द स्वास्थ होने की दुआएं करने की अपील की है.

विक्रमादित्य का पोस्ट

वहीं, पिता वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर बेटे विक्रमादित्य सिंह ने बधाई दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विक्रमादित्य सिंह ने लिखा, ''आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, आपका आशीर्वाद हम सब पर सदैव बना रहे. ईश्वर ये सही कामना है. राजा नहीं फकीर है, हिमाचल की तकदीर हैं. दिलों के राजा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई''.

फोटो

सीएम समेत कई नेताओं ने दी बधाई

हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है. सीएम जयराम ठाकुर, मंत्री बिक्रम ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर, तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत कई बीजेपी नेताओं ने भी बधाई दी है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने वीरभद्र सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है.

पूर्व सीएम के स्वास्थ्य में सुधार

बता दें कि कोरोना संक्रमण से उबरने के कुछ दिनों बाद 11 जून को वीरभद्र सिंह फिर से पॉजिटिव हो गए थे. इससे पहले 12 अप्रैल को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. अब उन्हें कोविड वार्ड से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः-वीरभद्र सिंह IGMC में भर्ती, जन्मदिन पर कांग्रेस लगाएगी रक्तदान शिविर

Last Updated : Jun 23, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details