हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संवाद करेंगे विक्रमादित्य सिंह, बना रहे डाटा बेस - Vikramaditya Singh social media

विक्रमादित्य सिंह अब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संवाद करेंगे. विक्रमादित्य सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से जुड़ने के लिए डाटा बेस तैयार कर रहे हैं

Vikramaditya Singh on social media

By

Published : Sep 20, 2019, 10:35 PM IST

शिमला: ग्रामीण शिमला के विधायक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह अब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संवाद करेंगे. विक्रमादित्य सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से जुड़ने के लिए डाटा बेस तैयार कर रहे हैं.

इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपना नंबर और पता देने को कहा है. इस डाटा बेस के बन जाने के बाद विक्रमादित्य सिंह सीधे जनता से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे. साथ ही क्षेत्र में किस तरह के विकास कार्य किए जा सकते है उसके लिए लोगों की राय भी लेंगे.

सोशल मीडिया में अपील के बाद काफी तादाद में लोग इसके साथ जुड़ भी रहे हैं. बता दें विक्रमादित्य सिंह ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ा और जीत के भी आये हैं. शिमला ग्रामीण सीट पर इससे पहले वीरभद्र सिंह चुनाव जीते थे.

2017 में वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह को ये सीट दे दी थी. अब विक्रमादित्य सिंह क्षेत्र में लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ठियोग: कमरे को लेकर कलह के बीच पूर्व पार्षद का वीडियो वायरल, बढ़ सकता है विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details