शिमला: महंगाई से परेशान लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं. जिस पर हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में अभी और जुमले देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है. जहां बरसात के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक केंद्र की ओर से कोई बड़ी आर्थिक सहायता नहीं मिली है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बरसात से हुई आपदा में प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग में हुआ. नुकसान ऐसा कि प्रदेश लोक निर्माण विभाग अभी भी सड़कों के दुरुस्तीकरण में जुटा हुआ है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पुनर्निर्माण को लेकर महकमा युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.