शिमला:हिमाचल के एसएमसी शिक्षकों के पक्ष में कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह उतर आए हैं. उन्होंने सरकार पर शिक्षकों का कोर्ट में मजबूती के साथ पक्ष न रखने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले का वह सम्मान करते हैं, लेकिन सरकार को जिस तरह से इन शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर अपना पक्ष कोर्ट में रखना चाहिए था वो वैसे नहीं रखा गया.
SMC शिक्षकों के पक्ष में उतरे विक्रमादित्य सिंह, सरकार पर कोर्ट में पक्ष न रखने का आरोप - smc teachers
हिमाचल के एसएमसी शिक्षकों के पक्ष में कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह उतर आए हैं और सरकार पर शिक्षकों का कोर्ट में मजबूती के साथ पक्ष न रखने के आरोप लगाए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में नाकाम रही है.
एसएमसी शिक्षक दूरदराज क्षेत्रों में साल 2012 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कोरोना काल में भी इन शिक्षकों ने बेहतर काम किया है, लेकिन सरकार ने दिसंबर से अभी तक वेतन नहीं दिया है.
वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर की और सरकार की ओर से कोरोना से निपटने की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में नाकाम है. प्रदेश में हर रोज मामले बढ़ रहे हैं. सरकार बड़ी-बड़ी रैलियां कर रही है, जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को फिलहाल उस तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगानी चाहिए और कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए.