शिमला: हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर एक राजनीतिक पोस्ट डालकर सबको चौंका दिया है. हाल ही में विवाह बंधन में बंधे विक्रमादित्य सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर चार नेताओं की फोटो डालकर जनता की राय जाननी चाही है कि मंडी सीट से जीतने वाला उम्मीदवार कौन होगा.
विक्रमादित्य द्वारा सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटो. विक्रमादित्य सिंह ने सबसे पहले कौल सिंह, फिर महेश्वर सिंह, वीरभद्र सिंह व अंत में रामस्वरूप की फोटो डाली है. साथ ही लिखा है कि चुनावी राजनीति में जनता ही सुप्रीम है. जनता की राय ही सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने लिखा कि बिना किसी लागलपेट व पूर्वाग्रह के वो ये जानना चाहते हैं कि मंडी से कौन नेता चुनावी रण के लिए सबसे उपयुक्त है और जीत दर्ज कर सकता है.
पोस्ट डालते ही इस पर कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई है. खबर लिखे जाने तक एक घंटे में 700 से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं. अधिकांश कमेंट्स वीरभद्र सिंह के पक्ष में हैं. वहीं, कई लोगों ने विक्रमादित्य सिंह को भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए कहा है. कुछ ने कौल सिंह का पक्ष लिया तो कई लोग कह रहे हैं कि महेश्वर सिंह व वीरभद्र सिंह के बीच मुकाबला होना चाहिए.
विक्रमादित्य द्वारा सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटो. टिकट वितरण से पहले जनता या फिर कांग्रेस समर्थकों की नब्ज टटोलने के लिए विक्रमादित्य सिंह ने ये टिकट राग छेड़ा है. मंडी सीट वैसे तो वीरभद्र सिंह के परिवार की सहानुभूति वाली सीट मानी जाती है. यहां से वीरभद्र सिंह व प्रतिभा सिंह चुनाव जीत चुके हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र में वीरभद्र सिंह का शुरू से ही दबदबा रहा है. इस बार संकेत मिल रहे हैं कि मंडी सीट से वीरभद्र सिंह या उनकी पसंद का कोई नेता मैदान में उतारा जाएगा. हालांकि विक्रमादित्य सिंह की इस पोस्ट पर वीरभद्र सिंह को ही लोग सबसे सशक्त उम्मीदवार बता रहे हैं.
गौर हो कि इससे पहले वीरभद्र सिंह के पेज पर भी मंडी सीट को लेकर एक पोस्ट आई थी, जिसमें वीरभद्र सिंह ने कहा था कि वे राहुल गांधी के हाथ मजबूत करेंगे. देखना है कि सोशल मीडिया पर ये रायशुमारी टिकट को लेकर क्या गुल खिलाती है.