हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने शेयर की राहुल के साथ तस्वीर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा - shimla news hindi

विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में प्रतिभा सिंह और राहुल गांधी साथ में है. फोटो शेयर करने के बाद से ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि ये फोटो पुराना है. (Pratibha Singh photo with Rahul Gandhi)

Pratibha Singh photo with Rahul Gandhi
Pratibha Singh photo with Rahul Gandhi

By

Published : Dec 3, 2022, 2:00 PM IST

शिमला:हिमाचल में विधानसभा चुनाव के (himachal assembly election) परिणाम 8 दिसंबर को आएगा. लेकिन कांग्रेस में सीएम पद को लेकर लॉबिंग तेज है. कुछ नेता जहां दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक अकाउंट से एक पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो में राहुल गांधी और प्रतिभा सिंह हैं. जिसमें लिखा गया है कि आज नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलते हुए प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह. (Pratibha Singh photo with Rahul Gandhi)

हालांकि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में हैं और प्रतिभा सिंह भी शिमला में ही है. प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य कुछ दिन पहले ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे और राहुल गांधी से बात भी की थी. वहीं, अब दिल्ली में मिलते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस फोटो ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है.

बता दें कि कांग्रेस में सीएम पद के कई दावेदार हैं और नेता लॉबिंग करने में जुटे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थक भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर हिमाचल को पहली महिला मुख्यमंत्री मिलने की पोस्ट डाली जा रही है. इसके अलावा कौल सिंह ठाकुर, सुखविंदर सिंह सूक्खु, राम लाल ठाकुर, मुकेश अग्निहोत्री भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में कुछ विधायको के साथ बैठक की थी. वहीं, बीते दिन मुकेश अग्निहोत्री के साथ कुछ विधायकों ने बैठक की.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में नतीजों से पहले भाजपा-कांग्रेस की बागियों पर नजर, पहले पार्टी से निकाला अब मनाने में जुटे दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details