शिमला :बस किराए को लेकर कांग्रेस से लेकर अन्य दल विरोध कर रहे हैं. अब कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में की गई बस किराए बढ़ोतरी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जनहित में वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा लोगों के हित में कोई प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाते हुए सीएम को इसे वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा सरकार के किसी भी जन विरोधी निर्णय का कांग्रेस डट कर विरोध करेगी.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कोविड-19 के चलते आज देश सहित प्रदेश में लोगों की आर्थिक स्थिती पर बड़ा असर हुआ. उद्योग धंधे में ताला लग गया है और लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा इस समय राहत देना चाहिए, लेकिन सरकार ने लोगों को परेशान कर दिया. सरकार निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स में राहत देकर उनके किसी भी घाटे को दूर कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. डीजल-पेट्रोल पर से वेट कम किया जाना चाहिए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके.