शिमला:राजधानी शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को धामी कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कॉलेज में अगले सत्र से विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कॉलेज के अभिलेखागार एवं संग्रहालय का उद्घाटन भी किया.
ऑडिटोरियम बनाने का निर्देश:उन्होंने छात्रों से कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में कॉलेज में विज्ञान कक्षाओं को शुरू करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कॉलेज में आईटी लैब स्थापित करने, खेल का मैदान निर्मित करने ऑडिटोरियम बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश भी जारी किए.
मास कम्युनिकेशन कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन:उन्होंने कॉलेज में मास कम्युनिकेशन की कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन दिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार के समक्ष स्कूल के साथ लगते विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापकों और गैर अध्यापकों के पदों को भरने की बात प्राथमिकता के आधार पर रखी जाएगी. इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी याद किया. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है.