हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धामी कॉलेज का वार्षिक समारोह: विक्रमादित्य सिंह बोले-अगले सत्र में होगी विज्ञान की कक्षाएं शुरू - शिमला की ताजा खबरें

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शुक्रवार को धामी कॉलेज के सालाना कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में अगले सत्र से विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन दिया. (Annual Function of Dhami College)

धामी कॉलेज का वार्षिक समारोह
धामी कॉलेज का वार्षिक समारोह

By

Published : Mar 4, 2023, 1:18 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को धामी कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कॉलेज में अगले सत्र से विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कॉलेज के अभिलेखागार एवं संग्रहालय का उद्घाटन भी किया.

ऑडिटोरियम बनाने का निर्देश:उन्होंने छात्रों से कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में कॉलेज में विज्ञान कक्षाओं को शुरू करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कॉलेज में आईटी लैब स्थापित करने, खेल का मैदान निर्मित करने ऑडिटोरियम बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश भी जारी किए.

मास कम्युनिकेशन कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन:उन्होंने कॉलेज में मास कम्युनिकेशन की कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन दिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार के समक्ष स्कूल के साथ लगते विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापकों और गैर अध्यापकों के पदों को भरने की बात प्राथमिकता के आधार पर रखी जाएगी. इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी याद किया. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है.

तय समय में होगा समस्याओं का हल:विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सभी मांगों को पूरा करने और समस्याओं को दूर करने के लिए एक तय समय में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जाएगा. उन्होंने इस दौरान सभी लोगों से विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे ले जाने के लिए सहयोग की अपील भी की.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 31 हजार की घोषणा:कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 31 हजार रुपए की राशि देने की भी घोषणा की. इस दौरान विभिन्न विशिष्ट अतिथि जनों को भी सम्मानित किया गया. कॉलेज की सहायक अध्यापक डॉ .पूनम चंदेल द्वारा लिखित पुस्तक का भी विमोचन हुआ. प्रधानाचार्य डॉ. जिनेश कपूर ने मंत्री विक्रमादित्य को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें :Paper Leak Case: कला अध्यापक पोस्टकोड-980 में तीसरी FIR दर्ज, पोस्टकोड-817 JOA में दर्ज करने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details