हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारियों के तबादलों पर भड़के विक्रमादित्य सिंह, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कर्मचारियों के तबादले पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर सरकारी कर्मचारियों को राजनीतिक पार्टियों में बांटने के आरोप लगाए हैं.

Vikramaditya Singh on transfers of Govt Employee

By

Published : Oct 9, 2019, 10:44 PM IST

शिमला: जिला शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कर्मचारियों के तबादले पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर सरकारी कर्मचारियों को राजनीतिक पार्टियों में बांटने के आरोप लगाए हैं. विक्रमादित्य ने कहा कि कर्मचारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है जो निंदनीय है.

विक्रमादित्य सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण से संबध रखने वाले कर्मचारियों की शिमला से बदल कर अन्य दूसरे जिलों में अनावश्यक रूप से तब्दील किया जा रहा है.

विक्रमादित्य ने कहा कि उन्हें इस बारे कर्मचारियों के कई प्रतिनिधिमंडल ने अपनी दास्तान सुनाई है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का कोई राजनैतिक प्रतिशोध नहीं होना चाहिए.

उन्होंने प्रदेश सरकार को आगह किया है कि अगर उन्होंने कर्मचारियों का राजनैतिक प्रतिशोध बंद नहीं किया तो वह भी कर्मचारियों के साथ किसी भी आंदोलन में उतरने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details