हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Politics: भाजपा नेता पर विक्रमादित्य सिंह का पलटवार, कहा- उम्र हो गई है अब घर पर आराम करें सुरेश भारद्वाज - विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही अंर्तकलह का फायदा भाजपा नेता उठा रहे हैं. भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेसी नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट पर बयान दिया तो पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी सुरेश भारद्वाज पर पलटवार किया. मंत्री ने उन्हें नसीहत भी दे डाली. (Vikramaditya Singh on Suresh Bhardwaj) (Himachal Politics)

PWD Minister Vikramaditya Singh.
विक्रमादित्य सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री

By

Published : Aug 12, 2023, 11:08 AM IST

सुरेश भारद्वाज पर विक्रमादित्य सिंह का पलटवार.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज के कांग्रेस पर दिए बयान को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. सुरेश भारद्वाज ने कहा था कि कांग्रेस में महाभारत शुरू हो गया है. पांडव पांच गांवों की मांग कर रहे हैं, लेकिन महाभारत में दुर्योधन कौन है, यह अभी तक पता नहीं चल रहा है.

सुरेश भारद्वाज पर PWD मंत्री का तंज:इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि सुरेश भारद्वाज राजनीतिक रूप से रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे हैं और फिर से खुद को पुनर्जीवित करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज को आराम करने की जरूरत है. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता को सलाह दी कि वे अब घर पर आराम करें. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्हें इस तरह की बयानबाजी कांग्रेस पर करने की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत की सरकार है और संगठन है. अगर कोई आपस में कोई बात है तो यह बात चारदीवारी के भीतर होगी. हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे.

सड़कों में क्रॉस ड्रेनेज के लिए बजट:पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों की गुणवत्ता पर अब ज्यादा फोकस करेगी. उन्होंने कहा कि सड़कों के मौजूदा नेटवर्क में सुधार लाया जाएगा. प्रदेश में बनी सड़कों की सबसे बड़ी दिक्कत क्रॉस ड्रेनेज और ड्रेनेज न होना है, इसके चलते भारी बारिश में सड़कें खराब हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए अगले साल से बजट में अलग से प्रावधान करेगी.

वर्टिकल कटिंग से हुआ ज्यादा नुकसान: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि फोरलेन बनाते समय वर्टिकल कटिंग से ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कालका शिमला फोरलेन पर भी ऐसा हुआ है. फोरलेन पर हुई इस तरह की कटिंग का संज्ञान केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने भी लिया है. फोरलेन और एनएच बनाने के लिए बेहतरीन तकनीक अपनाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसा न हो. केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए आईआईटी रुड़की की टीम बनाई है जो कालका शिमला और कुल्लू-मनाली के सर्वे करेंगी, ताकि इन सड़कों को सुधारा जा सके.

चक्की मोड के पास हो रहा ज्यादा लैंडस्लाइड: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कालका-शिमला फोरलेन पर चक्की मोड़ के पास चिकनी मिट्टी है. जिससे यहां बार-बार लैंडस्लाइड हो रहा है. उन्होंने कहा कि एनएच बंद होने से पर्यटन प्रभावित हो रहा है. सरकार इसके लिए कार्य कर रही है, ताकि इस पर आवाजाही सुचारू हो और पर्यटक भी हिमाचल आ सकें.

ये भी पढ़ें:Neeraj Bharti: सुख की सरकार में मचा घमासान, कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार को उनके ही बेटे नीरज भारती की नसीहत, अपने जिला पर दें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details