शिमला: शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा नहीं बल्कि शिमला ग्रामीण की जनता की है. उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव यह लड़ाई शिमला ग्रामीण के 78 हजार मतदाता बेरोजगारी के खिलाफ लड़ेंगे. (Vikramaditya Singh on Shimla Rural unemployment)
शिमला ग्रामीण की लड़ाई भाजपा बनाम कांग्रेस नहीं, 78 हजार मतदाताओं की बेरोजगारी के खिलाफ है: विक्रमादित्य सिंह - shimla latest news
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा नहीं बल्कि शिमला ग्रामीण की जनता की है. (Vikramaditya Singh on Shimla Rural unemployment) (Vikramaditya Singh on Shimla Rural development)
स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने पूरे हिमाचल के साथ शिमला ग्रामीण विधानसभा में अनेकों विकास कार्य किए हैं. उन्होंने 15 सौ करोड़ की सौगातें शिमला ग्रामीण को दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा की अब उनका मकसद है कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में अग्रणी स्थान पर रहे. उन्होंने दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद 5 हजार नौकरियां पैदा करने का भी वादा किया है. (Vikramaditya Singh on Shimla Rural development)
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने कहा कि यह लड़ाई उनकी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं, बल्कि जनता की अपनी लड़ाई है और इस लड़ाई को शिमला ग्रामीण की जनता के साथ मिल कर लड़ेंगे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही विकास कार्यों को गति दी जाएगी और क्षेत्र में रोजगार देने के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क जैसी मुलभुल सुविधा प्रमुखता से उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे में उन्होंने अपील की है कि जनता को उनका साथ देकर शिमला ग्रामीण को आदर्श बनाने में साथ दें. (Himachal Assembly Election 2022)
ये भी पढ़ें:आशीष शर्मा का कांग्रेस से इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव