हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में एक जिला एक खेल नीति के तहत राजस्थान मॉडल होगा लागू: विक्रमादित्य सिंह

Vikramaditya Singh on Rural Olympiad: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में रूरल ओलंपियाड करवाया जाएगा. एक जिला एक खेल के नीति पर राजस्थान मॉडल को हिमाचल में लागू किया जाएगा.

Vikramaditya Singh on Rural Olympiad
हमीरपुर में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह व अन्य.

By

Published : Jan 19, 2023, 6:36 PM IST

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में रूरल ओलंपियाड करवाया जाएगा. एक जिला एक खेल के नीति पर राजस्थान मॉडल को हिमाचल में लागू किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए प्रेस वार्ता में यह बयान दिया है. खेल नीति को लेकर बयान के साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जुड़े मसलों पर भी जवाब दिए हैं. मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए लगभग 12 हजार सड़कों खस्ताहाल के फीडबैक पर भी प्रतिक्रिया दी है.

आपको बता दें कि वीरवार को हमीरपुर के सर्किट हाउस में हिमाचल लोकनिर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस महिला अध्यक्ष अनीता वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल हमीरपुर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान पत्रकारों ने हिमाचल प्रदेश की ग्रामीण सड़कों की दैनिक स्थिति के सवाल पर विक्रमादित्य ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सड़कों की हालत का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण सड़कों की हालत काफी दयनीय है उन सड़कों की हालत में सुधार किया जाएगा. ताकि लोगों को बेहतरीन सड़क सुविधाएं मिल सके. वहीं, इस दौरान भाजपा द्वारा 2017 में 69 नेशनल हाईवे बनाने के सवाल को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता नितिन गडकरी ने 2017 में नेशनल हाईवे बनाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इन सभी नेशनल हाईवे की डीपीआर भी तैयार नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-भारतीय कुश्ती संघ को नोटिस जारी, 72 घंटे के भीतर देना होगा जवाब: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details