शिमला: रामपुर बुशहर में कांग्रेस की चुनावी रैली में शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला किया.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में लगे बीजेपी के पोस्टर और होल्डिंग से भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कोई भी फोटो नहीं लगाई गई है. आज हर पोस्टर्स में रंग और बीला के ही फोटो नजर आ रहे हैं, यानी नरेन्द्र मोदी और अमित शाह. लाल कृष्ण आडवानी की उंगली पकड़कर मोदी राजनीति में आए, लेकिन जैसे ही वे देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने उनको मार्गदर्शन मंडली में डाल दिया. पांच साल ही उस मंडली की कोई बैठक नहीं हुई.