शिमलाः विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस पार्टी संगठन में संगठनात्मक चुनाव के जरिए पदाधिकारी चुनने की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि संगठन में बूथ अध्यक्ष से लेकर एआईसीसी अध्यक्ष, डेलीगेट सहित अन्य सभी पदाधिकारी चुनाव से ही आने चाहिए.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने की पार्टी में संगठनात्मक चुनाव की वकालत, इन नेताओं पर साधा निशाना - राहुल गांधी
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संगठन में पहले चुनाव के द्वारा ही अध्यक्ष चुना जाता था और अब फिर समय आ गया है कि संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में चुनाव हो और अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक स्तर पर पधाधिकारी चुन कर आए ताकि सही फीडबैक भी मिल सके.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संगठन में पहले चुनाव के द्वारा ही अध्यक्ष चुना जाता था और अब फिर समय आ गया है कि संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में चुनाव हो और अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक स्तर पर पधाधिकारी चुन कर आए ताकि सही फीडबैक भी मिल सके.
विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी में कई वर्षों से बेठे नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ नेता संगठन में अपने हित साधने के लिए बेठे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. तभी पार्टी मजबूत होगी.
वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी अभी भले ही कमजोर हो गई है, लेकिन आने वाले समय में मजबूती के साथ फिर से मैदान में उतरेगी.