हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने की पार्टी में संगठनात्मक चुनाव की वकालत, इन नेताओं पर साधा निशाना - राहुल गांधी

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संगठन में पहले चुनाव के द्वारा ही अध्यक्ष चुना जाता था और अब फिर समय आ गया है कि संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में चुनाव हो और अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक स्तर पर पधाधिकारी चुन कर आए ताकि सही फीडबैक भी मिल सके.

organizational elections in the party

By

Published : Aug 9, 2019, 11:20 PM IST

शिमलाः विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस पार्टी संगठन में संगठनात्मक चुनाव के जरिए पदाधिकारी चुनने की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि संगठन में बूथ अध्यक्ष से लेकर एआईसीसी अध्यक्ष, डेलीगेट सहित अन्य सभी पदाधिकारी चुनाव से ही आने चाहिए.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संगठन में पहले चुनाव के द्वारा ही अध्यक्ष चुना जाता था और अब फिर समय आ गया है कि संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में चुनाव हो और अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक स्तर पर पधाधिकारी चुन कर आए ताकि सही फीडबैक भी मिल सके.

वीडियो

विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी में कई वर्षों से बेठे नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ नेता संगठन में अपने हित साधने के लिए बेठे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. तभी पार्टी मजबूत होगी.
वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी अभी भले ही कमजोर हो गई है, लेकिन आने वाले समय में मजबूती के साथ फिर से मैदान में उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details