शिमला: कुल्लू में हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की ओर से शिक्षकों पर दिए गए बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने महेंद्र सिंह के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बीच शिक्षकों ने काम किया है, लेकिन महेंद्र सिंह की ओर से शिक्षकों पर इस तरह का बयान निंदनीय है.
मुख्यमंत्री से की मंत्री पर की कार्रवाई की मांग
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर पिछले लंबे समय से कभी कैबिनेट बैठक में अधिकारियों के साथ बदतमीजी करते हैं. तो कभी जनमंच के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगा देते हैं. अब शिक्षकों पर मंत्री का इस तरह का बयान सरासर गलत है. विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) से महेंद्र सिंह ठाकुर के इस बयान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह ठाकुर को डेकोरम सिखाने की भी बात की है.