शिमला:विपक्ष लगातार प्रदेश में ऑपरेशन लोटस की बात रहा है. जयराम ठाकुर ने हाल ही में ऑपरेशन लोटस के हिमाचल में होने का दावा किया है. इस पर सुखविंदर सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर पर पलटवार कर कहा है कि वे सत्ता के लिए इतनी लोभ लालच और राजनीतिक हवस ना रखें. उन्होंने कहा कि अभी उनको सता से बाहर हुए छह माह हुए हैं, नेता प्रतिपक्ष को बिना मतलब के टीका-टिप्पणी की अपेक्षा विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ऑपरेशन लोटस कभी सफल नहीं होगा. प्रदेश में मुख्यमंत्री सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि आपदा के कारण प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में जयराम ठाकुर को राजनीति नहीं करनी चाहिए. आपदा की इस घड़ी में जितनी जिम्मेदारी सरकार की है, उतनी ही विपक्ष की भी है. विपक्ष इस आपदा के दौरान अपनी भूमिका निभाने में असफल रहा. विपक्ष को साथ चल कर सरकार के साथ खड़े होकर मदद करनी चाहिए थी.
आपदा के दौरान से अब तक भाजपा के नेता बड़े नेताओं में किसी का सुझाव नहीं आया. सरकार की निंदा करने का कार्य किया है. उन्होंने विपक्ष के नेताओं से कहा कि वे दिल्ली जाकर केंद्र से प्रदेश के लिए आर्थिक मदद लेकर आए. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हिमाचल को जो मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला है. केंद्र सरकार ने जो राशि दी गई. वह हर साल मिलने वाली राशि का हिस्सा है, उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र से कोई बड़ी मदद हिमाचल को नहीं मिली है.