हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर रयात बाहरा विश्वविद्यालय के छात्रों ने विक्रमादित्य सिंह से लगाई गुहार - रयात बहारा विश्वविधायल के फिजियोथेरेपी विभाग

रयात बहारा विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग में लंबे समय से कक्षाएं नही लग रही है. इस समस्या पर कोई सुनवाई न होने पर छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह को गुहार लगाई और इस मामले को सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया.

rayat bahara university student demand
rayat bahara university student demand

By

Published : Mar 17, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 8:46 PM IST

शिमलाः रयात बहारा विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग में लंबे समय से कक्षाएं नही लग रही है. इस समस्या पर कोई सुनवाई न होने पर छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह को गुहार लगाई और इस मामले को सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया.

छात्रों की शिकायत के बाद विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष ये मामला उठाया और जल्द से जल्द छात्रों की समस्याओं को सुलझाने की मांग की है. यही नहीं, विक्रमादित्य सिंह मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल से भी मिले और छात्रों का मुद्दा उठाया.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रयात बहारा विश्वविद्यालय के छात्रों ने कक्षाएं न लगने को लेकर शिकायत दी थी जिसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष ये मामला उठाया है, उन्होंने आश्वाशन दिया कि जल्द ही वाइसचांसलर से बात करेगे. साथ ही इस मामले में प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के समक्ष भी छात्रों की समस्याओं को रखा गया है.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि राज्यपाल से निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के निजी विश्वविधायलो में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहा क्लासें नही लग रही है.

विक्रमादित्य ने कहा कि सरकार से निजी विश्वविद्यालयों पर लगाम लगाने की मांग की गई है और भविष्य में प्रदेश के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है तो कांग्रेस निजी विश्वविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने से पीछे नही हटेगी.

बता दें कि बाहरा विश्वविद्यालय में फिजियोथैरेपी विभाग में शिक्षक तो है, लेकिन शिक्षक को वेतन न मिलने के चलते छात्रों की कक्षाएं नही हो पर रही है. परीक्षाएं शुरू होने वाली है ऐसे में छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. छात्रों का कहना है कि वे विश्वविद्यालय को नियमित रूप से फीस दे रहे है. छात्रों ने कई बार वाइसचांसलर के समक्ष भी मामला उठाया लेकिन उसके बावजूद कक्षाएं नहीं लग रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस : ये हैं COVID-19 के लक्षण, ऐसे कर सकते हैं बचाव

Last Updated : Mar 17, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details