हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

विक्रमादित्य सिंह और सुंदर सिंह ठाकुर का भाजपा पर निशाना: कहा- जनता को गुमराह किया, कर्मचारियों को नहीं दिया महंगाई भत्ता

By

Published : Feb 25, 2023, 7:24 AM IST

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधा है. दोनों नेताओं ने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार ने अंतिम 6 महीनों में 900 से ज्यादा संस्थानों को खोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं हो पाए. (Vikramaditya Singh and Sundar Singh Thakur on BJP )

विक्रमादित्य सिंह और सुंदर सिंह ठाकुर का भाजपा पर निशाना
विक्रमादित्य सिंह और सुंदर सिंह ठाकुर का भाजपा पर निशाना

शिमला:लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने पूर्व की जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला. दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार ने अंतिम 6 महीने में बिना बजट के 920 संस्थान खोलकर हिमाचल की भोली जनता को ठगने का प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं हो सके.

जनता ने नकार दिया:विक्रमादित्य सिंह और सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार ने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए बिना बजट का प्रावधान किया और 900 से ज्यादा संस्थान खोल दिए या स्तरोन्नत कर दिया. हिमाचल विधानस सभा चुनाव 2022 में इसका फायदा भाजपा को मिले सिर्फ इसलिए ऐसा किया गया,लेकिन जनता ने भाजपा को नकार दिया.अब कांग्रेस जनता हित में फैसले लेकर आगे सही दिशा में बढ़ रही है.

भाजपा नेता परेशान हो गए:विक्रमादित्य सिह और सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में व्यवस्था परिवर्तन किया जा रहा है. जयराम ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता अब इससे परेशान होने लगें है. दोनों नेताओं ने कहा कि अगर प्रदेश की जनता को नए ए संस्थानों की इतनी जरूरत थी तो जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल के साढ़े 4 साल में इन्हें क्यों नहीं खोला. इसका मतलब साफ है कि उन्हें सिर्फ वोटों की राजनीति करनी थी जनता से कोई लेनादेना नहीं था. हिमाचल की भोली जनता पर वित्तीय बोझ नहीं पडे़ इसलिए सीएम सुखविंदर सिंह ने इन्हें बद कर दिया.

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और शिवधाम नहीं बना:विक्रमादित्य सिंह व सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह जिले में न तो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना सके और नही शिवधाम का काम पूरा हो सका. अब सीएम सुखविंदर सिंह का मंडी में कुछ दिन पहले दिया गया संबोधन जयराम ठाकुर को अच्छा नहीं लग रहा है. दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम किया.कर्मचारियों को एरियर के 4 हजार 430 करोड़ रुपए पेंशनर्स को 5 हजार 226 करोड़ रुपए, और पेंशनर्स और कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के 1000 करोड़ रुपये नहीं देकर ठगा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details