शिमला:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने के बाद सोमवार को विक्रमादित्य सिंह अपनी मां और हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ मध्य प्रदेश में उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. जहां विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां प्रतिभा सिंह के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर भी उनके साथ रहे. (Vikramaditya Singh in Mahakal Temple Ujjain)
विक्रमादित्य सिंह ने वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- 'जय महाकालेश्वर, हर-हर महादेव. हिमाचल प्रदेश के हमारे परिवार पर अपनी कृपया बनाए रखें.' बता दें कि इससे पहले प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह रविवार को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ 10 किलोमीटर पैदल चली. यात्रा शुरू करने से पहले प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी को हिमाचली शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया.