रामपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान संपन्न हो गया है. हिमाचल में इस लोकसभा चुनाव में बंपर वोटिंग हुई है. भाजपा-कांग्रेस दोनों भारी मतदान को अपने पक्ष में बता रहे हैं और प्रदेश की चारों सीट में जीत का दावा कर रही है.
लोकसभा चुनाव 2019: विधायक विक्रमादित्य नहीं मानते हिमाचल में चारों सीटें जीतेगी कांग्रेस - loksabha election
हिमाचल में इस बार में लोकसभा चुनाव 2019 में बंपर वोटिंग हुई है. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस की कम से कम दो सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कम से कम दो सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुआ भारी मतदान लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है और जनता के जागरूक होने को दर्शाता है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस अच्छी स्थिति में है. एग्जिट पोल पर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा कि1979 के बाद सभी आंकड़े सही साबित नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस कम से कम दो सीटों पर जीत दर्ज करेगी.