शिमला:राहुल गांधी के जन्मदिन पर प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं द्वारा गरीबों को राशन वितरित किया गया. शिमला ग्रामीण के क्षेत्रों में भी बाहरी मजदूरों को राशन बांट कर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. शिमला ग्रामीण कांग्रेस द्वारा सांगटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया जहां विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मजदूरों और जरूरमंद लोगों को राशन, मास्क, सेनेटाइजर वितरित किया. साथ ही लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील भी की.
मजदूरों और जरूरमंदों को किया राशन वितरित
कांग्रेस शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष हैं. उनका आज जन्मदिन है उनके जन्मदिन को इस बार जरूरतमंदों की मदद करके मनाया जा रहा है राहुल गांधी हमेशा गरीबों और आम लोगों की आवाज उठाते रहे हैं और उनके साथ खड़े रहे हैं. ऐसे में इस बार करोना संकट को देखते हुए कांग्रेस द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. इसी कड़ी में आज सांगटी में गरीबों को राशन वितरित किया गया है और भविष्य में भी क्षेत्र में जो भी जरूरतमंद लोग हैं उनकी मदद की जाएगी.