शिमला: राजधानी शिमला में कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश के अन्य मंत्रियों पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्याओं से ज्यादा मुख्यमंत्री को दिल्ली के चुनाव नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि जयराम ठाकुर दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम जयराम एक हफ्ते से अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में प्रचार में जुटे हैं, जबकि प्रदेश में हुई बर्फबारी से कई क्षेत्रों में अभी भी सड़के बंद हैं, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप्प है. जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश की जनता की परेशानियों को सुलझाने के बजाय सीएम और उनके मंत्री दिल्ली में डटे हुए हैं.