हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायतों में भ्रष्टाचार के मामले अब विजिलेंस के हवाले, सीएम जयराम ने सदन में दी जानकारी - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

बजट सत्र के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में पंचायतों में भ्रष्टाचार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पंचायतों को सीधी धनराशि जाने से वो उसका प्रयोग अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं, लेकिन इसका सही प्रयोग नहीं हो पा रहा है. पंचायतों में भ्रष्टाचार के बहुत से मामले सामने आए हैं.

vigilance will investigate corruption case in panchayats
विधानसभा में बोलते हुए सीएम जयराम

By

Published : Mar 3, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:23 PM IST

शिमला:बजट सत्र के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने सदन मेंपंचायतों में भ्रष्टाचार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पंचायतों को सीधी धनराशि जाने से वो उसका प्रयोग अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं, लेकिन इसका सही प्रयोग नहीं हो पा रहा है. पंचायतों में भ्रष्टाचार के बहुत से मामले सामने आए हैं.

शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सवाल सदन में उठाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की तो भारी संख्या में ग्रामीण हमारे पास आए. इसके अलावा मामले में जब पंचायत प्रधान को सस्पेंड किया जाता है तो हमारे ऊपर राजनीतिक आधार पर कार्रवाई का आरोप लगाया जाता है. सीएम ने कहा कि पंचायतों में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच विजिलेंस करेगी और 3 महीने के अंदर मामले का निपटारा होगा.

ये भी पढ़ें:CCTV कैमरा रखेगा परिक्षाओं में नकलचियों पर नजर, बोर्ड LIVE देखेगा हर सेंटर की गतिविधि

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details