शिमालाः हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सामने आए घूस कांड से समूचे प्रदेश में हलचल है. सोमवार को बेशक छुट्टी का दिन था, लेकिन स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने वायरल ऑडियो मामले में जांच तेज कर दी है. विजिलेंस की टीम ने ऑडियो को रिकार्ड करने वाले व्यक्ति से लंबी पूछताछ की है.
उधर, स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के कारण आइजीएमसी में भर्ती निलंबित डीएचएस डॉ. अजय गुप्ता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बाद में उन्हें कैथू जेल ले जाया गया और फिलहाल डॉ. अजय गुप्ता अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
सोमवार को विजिलेंस ने वायरल ऑडियो मामले में जांच तेज करते हुए ऑडियो रिकार्ड करने वाले से लंबी पूछताछ की. ऑडियो रिकार्ड करने वाले का मोबाइल भी कब्जे में लेकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए जुन्गा स्थित लैब में भेज दिया गया है.
इस घूस कांड से जुड़े हुए मोबाइल में कई राज छिपे हुए हैं. यही कारण है कि उसकी फॉरेंसिक जांच जरूरी थी. विजिलेंस की टीम अब केस में कड़िया जोड़ रही है. विजिलेंस के सूत्रों के अनुसार टीम ने ऑडियो रिकार्ड करने वाले व्यक्ति से रिकार्डिंग की मंशा, घूस का मकसद, कितने फोन किसको किए, क्या किसी के इशारे पर ये सब हो रहा था और खरीद मामलों में किस-किस की दिलचस्पी थी, जैसे सवाल किए.