हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NHAI का इंजीनियर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा - हिमाचल प्रदेश न्यूज

NHAI Engineer Took Bribe: बुधवार को स्टेट विजिलेंस ने NHAI के रेजिडेंट इंजीनियर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी इंजीनियर बिहार का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

Nhai engineer took bribe
सांकेतिक तस्वीर.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 7:22 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को NHAI के एक रेजिडेंट इंजीनियर को 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था और पैसे लेते हुए पकड़ लिया. वहीं, आरोपी इंजीनियर को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी कई ठेकेदारों से भी बिल आदि पास करवाने के लिए पैसे लेता था.

मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआई के एक इंजीनियर ने कुल्लू-बजौरा फोरलेन मार्ग पर भुंतर एयरपोर्ट के सामने एक प्लॉट के मालिक को रास्ता देने की रिपोर्ट बना कर देने की एवज में 50 हजार रुपये की डिमांड की थी तो वहीं, उक्त व्यक्ति ने इस बारे विजिलेंस कुल्लू में इस पूरे मामले की शिकायत की. वहीं, शिकायत मिलने पर कुल्लू विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर को भुंतर सब्जी मंडी के पास एक ढाबे से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-सोलन में रिश्वत लेते SHO गिरफ्तार, मांगे थे 20 हजार रुपये

विजिलेंस विभाग के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी इंजीनियर देवांशु कुमार छपरा बिहार का रहने वाला है और पिछले काफी सालों से यहां पर कार्यरत था. रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-जयराम ठाकुर कर रहे जुमलेबाजी, हिमाचल की आर्थिक बदहाली के लिए BJP जिम्मेदार- जगत सिंह नेगी

Last Updated : Jan 10, 2024, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details